अक्षर पटेल सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन सकते हैं : शोएब अख्तर
नई दिल्ली। अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी डेब्यू सिरीज में शानदार प्रदर्शन किया। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने तीन मुकाबले खेले। इन तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 27 विकेट हासिल किए। अक्षर ने दूसरे टेस्ट में 7, तीसरे में 11 और आखिरी टेस्ट मैच में 9 विकेट चटकाए। चोट की वजह से वो पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। इसी के साथ डेब्यू सीरीज में वो सबसे अधिक विकेट लेने गेंदाबज बन गए हैं। उन्होंने सिरीज में चार बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को अपना मुरीद बना दिया। शोएब ने अक्षर पटेल की तारीफ करते हुए भविष्यवाणी की वो सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक अपलोड किए वीडियो में अक्षर पटेल के बारे कहा, उन्हें ना केवल गेंदबाजी करने के लिए उपयुक्त विकेट मिला, बल्कि वो एक इंटेलिजेंट गेंदबाज भी हैं। अग्रेंज खिलाडिय़ों को उन्होंने कोई मौका नहीं दिया, जब गेम उनके नियंत्रण में था”। उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें ऐसे ही कुछ सिरीज मिलती रही तो वो सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। इंग्लैंड की बल्लेबाजी को लेकर अख्तर ने कहा कि वो बेहतर कर सकते थे।
चौथे टेस्ट की बात करें तो अहमदाबाद में 27 साल के पटेल ने बल्लेबाजी से भी शानदार प्रदर्शन किया और 43 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट के लिए उन्होंने शतकीय पार्टनरशिप की। दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लिए। भारत ने ये टेस्ट एक पारी और 25 रन से जीता। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ अश्विन ने लिए। अश्विन ने सीरीज में 32 विकेट लिए। 3-1 से सीरीज जीतने के साथ ही भारत वल्र्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है, जहां उसका 18 जून को लॉड्र्स में न्यूजीलैंड से होगा।