एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है। अनुष्का शर्मा ने सोमवार को दोपहर को बेटी को जन्म दिया है। खुद विराट कोहली ने फैन्स को ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने फैन्स और मीडिया से प्राइवेसी का सम्मान करने की भी अपील की है। विराट कोहली ने खुशी साझा करते हुए लिखा है, ‘हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं।
अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिलकुल ठीक है और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने के लिए मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी।’
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी पिछले दिनों Vogue मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने बच्चे को सोशल मीडिया से दूर रखेंगी। अनुष्का शर्मा ने कहा था कि किसी भी बच्चे को स्पेशल नहीं माना जाना चाहिए। अनुष्का ने कहा था कि यह बच्चे का खुद का फैसला होगा कि उसे सोशल मीडिया से कब जुड़ना है।

यही नहीं बीते दिनों अपने घर की बालकनी की एक तस्वीर खींचे जाने को लेकर आपत्ति जताई थी और इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट लिखकर फोटोग्राफर पर गुस्सा जाहिर किया था। अनुष्का शर्मा ने लिखा था, ‘कई बार मना करने के बावजूद रिपोर्टर और पब्लिकेशन लगातार प्राइवेसी में दखल दे रहे हैं। अब यह बंद होना चाहिए।
अनुष्का शर्मा ने बच्चे की परवरिश को लेकर भी कई सवालों के जवाब देते हुए कहा था कि हम चाहेंगे कि वैल्यू सिस्टम को ट्रांसफर करें। अनुष्का ने कहा था कि हमारी जिस माहौल में परवरिश हुई है, वहां बच्चों को प्यार से ज्यादा यह जरूरी होता है कि वह दूसरों का सम्मान करे। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर नन्ही परी का जन्म होने की खबर मिलने के बाद से ही तमाम सिलेब्रिटीज और फैन्स उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। बेटी के जन्म की खबर के बाद से ही दोनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं।