देश-विदेश
अमेजान के सीईओ जेफ बेजोस ने पद से दिया इस्तीफा
वॉशिंगटन। अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं. वह इस साल के अंत तक पद छोड़ देंगे। बेजोस ने एक पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों को इस फैसले से अवगत कराया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि वह कंपनी में सीईओ की भूमिका छोड़ रहे हैं। उनके स्थान पर एंडी जेसी को सीईओ बनाया गया है। जेफ बेजोस ने पत्र में लिखा है, ‘मैं यह घोषणा करते हुए उत्साहित हूं कि मैं अमेजन कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभाऊंगा और एंडी जेसी कंपनी के नए सीईओ होंगे’। जेसी वर्तमान में अमेजन वेब सर्विस के प्रमुख हैं. बेजोस ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब अमेजन ने 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त अपनी चौथी तिमाही के लिए वित्तीय परिणाम जारी किये हैं। कंपनी ने 2020 के आखिरी तीन महीनों में 100 बिलियन डॉलर की बिक्री की है।