छत्तीसगढ़
असम में मुख्यमंत्री बघेल कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का देंगे मंत्र
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे है. इस दौरान असम प्रदेश अध्यक्ष ने जोरहाट विमान तल पर उनका स्वागत किया। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल वहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मंत्र देंगे। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम बैठक लेंगे। उल्लेखनीय है कि असम में विधानसभा चुनाव होने है। इसे लेकर कांग्रेस समेत अन्य सियासी दल सक्रिय हो गए हैं। बीजेपी भी लगातार बैठकें कर रही है। दूसरी ओर कांग्रेस भी चुनावी रणनीति बनाने में लगातार बैठकें कर रही है।