छत्तीसगढ़
आइईडी हमले शहीद हुए सीएएफ जवान मोहन नाग को दी गई अंतिम सलामी

बीजापुर। बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आइईडी हमले शहीद हुए सीएएफ जवान मोहन नाग को जगदलपुर में अंतिम सलामी दी गई । बता दें कि कल एरिया डोमिनेशन के दौरान ढ्ढश्वष्ठ की चपेट में आने से जवान मोहन नाग घायल हो गया था। वहीं, घायल जवान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। इस खबर की पुष्टि जिला एसपी कमलोचन कश्यप ने की है।