आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बने कृष्णप्पा गौतम
अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के लिए खिलाडिय़ों के ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम ने मुंबई इंडियंस के कुणाल पांड्या को पीछे छोड़ दिया है। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। गौतम को 9.25 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने खरीदा। गौतम ने बताया कि ऑक्शन में जब उनकी बोली लगी, तब उनके मां-बाप की आंखों से आंसू निकल गए थे, इसके अलावा रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने उनका दरवाजा खटखटाया और उन्हें गले लगाकर बधाई दी और साथ ही पार्टी भी मांगी। ऑलराउंडर गौतम ने अब तक कोई इंटरनैशनल मैच नहीं खेला है। इस तरह से वह सर्वाधिक धनराशि में बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने कुणाल पांड्या के 2018 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा, जिन्हें तब मुंबई इंडियंस ने 8.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम में शामिल गौतम ने कहा, ‘यह तनावपूर्ण था। टीवी देखते हुए मैं बेहद बैचेन था।Ó उन्होंने कहा, ‘मैं अहमदाबाद पहुंचा और मैंने अभी टीवी खोला ही था कि मेरा नाम आ गया। मिनट दर मिनट भावनाएं बदल रही थीं। तभी रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने मेरा दरवाजा खटखटाया और उन्होंने मुझे गले लगा दिया और पार्टी देने को कहा।Ó