वार्षिक राशिफल 2021
मेष | Aries
(जिनका नाम अ, ल, इ से शुरू होता है)
सोमवार, 11 जनवरी 2021
डॉ. अजय भाम्बी
चंद्र राशि के अनुसार
पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से कार्यों में आ रही रुकावटें दूर होंगी। कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही आपके पक्ष में रहेंगी। आपके व्यक्तित्व से संबंधित कुछ सकारात्मक बातें लोगों के सामने आएंगी। समाज में आपका मान-सम्मान व रुतबा बढ़ेगा।
नेगेटिव- इस समय किसी भी प्रकार की यात्रा करने से बचें, कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। आपके कुछ नजदीकी लोग ही जलन की भावना से आपका अहित करने की कोशिश करेंगे। सावधान रहें, हालांकि आपका कुछ नुकसान नहीं होगा।
व्यवसाय- व्यापार से संबंधित कोई रुका हुआ या अटका हुआ पैसा आज प्राप्त हो सकता है, इसलिए प्रयासरत रहें। दोपहर बाद परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल रहेंगी। जल्दी सफलता पाने के चक्कर में अपने कैरियर के प्रति किसी गलत लक्ष्य का चुनाव ना करें।
लव- पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रति आकर्षण युवाओं को अपने लक्ष्य से भटका सकता है। इस बात का अवश्य ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- अपनी परेशानियों को किसी शुभचिंतक अथवा नजदीकी व्यक्ति से अवश्य शेयर करें। अन्यथा तनाव और डिप्रेशन की स्थिति बढ़ सकती है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2
टैरो राशिफल
प्रणिता देशमुख
कार्ड – Ace of Swords
जिन बातों की वजह से आप अधिक भावुक हो रहे थे, उन बातों को दूर रखकर परिस्थिति को जैसी है। वैसी देख पाना आपके लिए संभव हो सकता है। आपके द्वारा कोई कठोर निर्णय लिए जाने की वजह से परिवार के किसी व्यक्ति को दुख पहुंच सकता है। अपनी भावनाओं को काबू में रखकर परिस्थिति पर नियंत्रण लाने की कोशिश करें।
करियर : काम से संबंधित बातों में भावनात्मक होकर कोई भी निर्णय ना लें।
लव : पार्टनर के गैर जिम्मेदार बर्ताव के कारण आपका गुस्सा बढ़ सकता है।
हेल्थ : घुटने और पैर से संबंधित तकलीफ हो सकती है।लकी कलर – नीला
लकी नंबर – 2