छत्तीसगढ़
आदिवासी विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव श्री मिंज को दी गई भावपूर्ण विदाई
रायपुर|आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव श्री एम.एम. मिंज अपनी अधिवार्षिकी आयु पूरी कर आज सेवा निवृत्ति हो गए। सेवा निवृत्ति पर विभाग के सचिव श्री डी.डी. सिंह एवं विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों ने शाल-श्रीफल से श्री मिंज का सम्मान किया और उनके स्वस्थ एवं सुखद जीवन की कामना की।
श्री मिंज जून 1981 में सहायक ग्रेड-3 के पद पर मध्य प्रदेश मंत्रालयीन सेवा से अपनी सेवा की शुरूआत की। श्री मिंज विभिन्न पदों (संयुक्त सचिव, उप सचिव, अवर सचिव, अनुभाग अधिकारी) पर मंत्रालय के विभिन्न विभागों में काम करते हुए आज सेवा निवृत्ति हो हुए। विदाई कार्यक्रम में विभाग के संयुक्त सचिव श्री एम.आर. ठाकुर, अवर सचिव श्री ए.के. निरमलकर, ओएसडी श्री वरूलकर, अनुभाग अधिकारी श्री के.पी. नेताम व केनस नायक, श्री देवलाल भारती उपस्थित थे।