नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम आम आदमी की चिंता का विषय बने हुए हैं। वहीं इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी केंद्र पर लगातार हमलावर हैं। सोमवार को राहुल ने ट्वीट कर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- पेट्रोल पम्प पर गाड़ी में तेल डालते समय जब आपकी नजऱ तेज़ी से बढ़ते मीटर पर पड़े, तब ये ज़रूर याद रखिएगा कि कच्चे तेल का दाम बढ़ा नहीं, बल्कि कम हुआ है। पेट्रोल 100 रुपये/लीटर है। आपकी जेब खाली करके ‘मित्रों’ को देने का महान काम मोदी सरकार मुफ्त में कर रही है!
इधर राहुल के जीजा रॉबर्ट वाड्रा ने अपने ही अंदाज में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध किया। सोमवार को रॉबर्ट वाड्रा अपने दफ्तर साइकिल चलाकर पहुंचे। पेट्रोल पम्प पर गाड़ी में तेल डालते समय जब आपकी नजऱ तेज़ी से बढ़ते मीटर पर पड़े, तब ये ज़रूर याद रखिएगा कि कच्चे तेल का दाम बढ़ा नहीं, बल्कि कम हुआ है। गौरतलब है, कि पेट्रोल के दाम इतिहास में सबसे अधिक हो गए हैं, देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। हालांकि बीते दो दिनों में इन दामों में बदलाव नहीं दिखा है। सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.58 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 80.97 रुपये प्रति लीटर है।