![](http://i0.wp.com/dynamicexpress.news/wp-content/uploads/2021/03/Aam.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
दंतेवाड़ाl भारत सरकार, खाद्य प्रासंस्करण एवं उद्योग मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा Atmanrbhar Bharat Abhiyan के अन्तर्गत PM FME (Pradhanmantri Formalization of Micro Food Processing Enterprises) की घोषणा की गई है। दन्तेवाड़ा जिले में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्याम उन्नयन योजनान्तर्गत ‘‘एक उत्पाद’’ (ODOP) के तहत् आम उत्पादन की पहचान की गई है। इस योजना के तहत् आम आधारित उद्योगों का विशेष वढ़ावा दिया जाना है। यह योजना 2020-21 से 2024-25 तक कुल 05 वर्षों के लिए हैं। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजनान्तर्गत व्यक्तिगत उद्यमी, SHGs, FPOS/ Cooperatives को रोजगार स्थापित करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित की जाती है। योजनान्तर्गत शासन द्वारा व्यक्तिगत उद्यमी SHGs, FPOS/ Cooperatives को नियमानुसार 35 प्रतिशत (अधिकतम परियोजना लागत पर 10 लाख तक) क्रेडिट लिंकड अनुदान/सहायता राशि एवं SHGs प्रति सदस्य को अधिकतम राशि रू. 40 हजार का सीड कैपिटल की पात्रता दी जायेगी। आवेदक 18 वर्ष से अधिक का हो या कम से कम 8 वीं कक्षा की शैक्षणिक योग्यता रखता हो एवं जिले का स्थानीय निवासी होना आवश्यक है।
आवेदन योजना के अतंर्गत लाभ प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्तियों से उद्यमों के लिए ऑनलाईन के आधार पर जिला स्तर पर आमंत्रित किये जायेगें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, दन्तेवाड़ा के सहायक प्रबंधक श्री रविशंकर नेताम, मो. नम्बर 79998-96446 एवं श्री महेश कुमार किरणापुरे मो. नम्बर 62656-52860 पर संपर्क कर सकते हैं।