आयुर्वेद विश्व को हमारी देन, कई देशों में हो रहा शोध : मंत्री उमेश पटेल
रायगढ़ (डा. एक्सप्रेस)। उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित आयुष स्वास्थ्य शिविर के समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आयुर्वेद इलाज की प्राचीनतम पद्धति में से एक है, जो पूरे विश्व को हमारी देन है। आज इसका महत्व पूरे विश्व में स्थापित हो चुका है। दुनिया के कई देशों में आयुर्वेद पर शोध कार्य किये जा रहे हैं। वहां के निवासी आयुर्वेदिक मान्यताओं को आपने जीवन शैली में शामिल कर रहे हैं। आयुर्वेद हमारे पूर्वजों का अभिन्न अंग था। खान-पान से लेकर उपचार तक आयुर्वेदिक सिद्धांतों का अनुसरण किया जाता रहा है। जिसका परिणाम था कि वे निरोगी जीवन व्यतीत करते थे। आज वैसा17 ही स्वस्थ जीवन जीने के लिए आवश्यकता है, आयुर्वेद को हम अपने जीवन में अधिक से अधिक शामिल करें। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए टीम को अपनी शुभकामनाएं दी।
समापन समारोह के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री आकाश मिश्रा, एसडीएम रायगढ़ श्री युगल किशोर उर्वशा, जिला आयुर्वेद अधिकारी रायगढ़ श्री जी एस पटेल मौजूद रहे। शिविर में 632 मरीजों का उपचार हुआ। रक्त परीक्षण से 57, पंचकर्म चिकित्सा पद्धति द्वारा 48 व्यक्ति लाभान्वित हुए। अर्श व भगंदर से ग्रसित 47 रोगियों का परीक्षण किया गया। आयुष मेले में डॉ नीरज मिश्रा, डॉक्टर संतोष कुमार गुप्ता, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर जी.पी तिवारी, डॉ मीरा भगत डॉ नीतू देवांगन, डॉ एस बी यादव, डॉ सुभाष चंद्र झा, डॉ शेख सादिक, डॉ मंजरी पटेल, डॉ ईश्वर पटेल, डॉ मुकेश साहू एवं पूरी टीम का सक्रिय योगदान रहा।