आशीष यादव की स्मृति में महाविद्यालय को वाटर कूलर भेंट किया

सतनाl शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना में प्राचार्य डॉ.आर.एस.गुप्ता जी कि गरिमामई उपस्थिति में,मैडम गौहर खान जी के संचालन में, प्रोफेसर रश्मि सिंह जी के मार्गदर्शन में, रत्नेश यादव, पुष्पेंद्र सिंह के द्वारा स्व.आशीष यादव स्मृति वाटर कूलर महाविद्यालय परिवार को सप्रेम भेंट किया। गर्मी के दिनों में पानी कि कमी के कारण कितने बेजुवान पशु पक्षी दम तोड़ देते हैं,इसके निदान के लिए जल पात्रों का वितरण कर छात्रों में जागरूकता के लिए एक छोटी सी पहल कि गई….. हम सब अपने घर कि छतों पर जल पात्र में पानी भर कर रखें ऐसा संकल्प लिया गया जिससे कि कोई भी पक्षी प्यास से ना मरे….! कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के छात्र गौरव सिंह, अंजनी यादव, अभिषेक तिवारी, मानवेन्द्र सिंह, कान्हा गहरवार मोहित, अतुल, अनुज दाहिया, शांतनु कुशवाहा, इत्यादि सैकड़ो छात्र उपस्थित रहें