जरा हटकेदेश-विदेश

इंडोनेशिया के लाल पानी भरा गांव का अजब नजारा!

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के एक गांव में इन दिनों अजब नजारा है। दरअसल अचानक यहां सड़कों पर खून जैसा लाल पानी भरा हुआ दिखाई पड़ रहा है। इसके कारण के बेखबर लोग इसे देख घबरा रहे हैं। हालांकि जल्द ही साफ हो गया कि दरअसल, यहां बाढ़ आई थी जिसमें एक डाईंग फैक्ट्री से लाल रंग निकलकर पानी में मिल गया। अधिकारियों का कहना है कि बारिश के साथ मिलकर रंग हल्का हो जाएगा।
बता दें कि इस गांव में अजीब बाढ़ की तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। सबसे पहले लोगों ने सेंट्रल जावा के पेकलोंगन शहर के इस गांव की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे और कइयों ने कहा था कि इसे देखकर उन्हें खून जैसा लगा।
इंडोनेशिया का पेकलोंगन शहर पारंपरिक इंडोनेशियाई डाईंग तकनीक में इस्तेमाल होने वाली बाटीक के उत्पादन के लिए खासा पहचाना जाता है। इसमें कपड़ों पर पैटर्न बनाए जाते हैं। गौरतलब है कि पिछले महीने भी बाढ़ आने से उत्तरी गांव में पानी हरे रंग का हो गया था। एक ट्विटर यूजर ने बताया है कि कई बार बैंगनी रंग के गड्ढे भी सड़कों पर देखने को मिलते हैं। जिसके बाद पेकलोंगन के आपदा राहत अधिकारी ने पुष्टि की कि ये तस्वीरें असली हैं। कई ट्विटर यूजर इसको लेकर कह रहे हैं कि कहीं इन तस्वीरों के चलते कोई अफवाह न फैलाई जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

#

Please consider supporting us by disabling your ad blocker