खेल

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम नहीं जाएगी अफ्रीका, शिकायत

जोहानिसबर्ग। फरवरी में ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका का दौरा करना था। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 के कारण दौरा स्थगित करने का फैसला लिया है। जिसके बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसएफ) ने इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल से इसकी शिकायत की है। इस दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेले जाने थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस महीने के शुरू में अपनी टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित कर दिया था। उसने देश में कोविड-19 के नए मामलों के कारण ‘स्वास्थ्य और सुरक्षा’ जोखिम का हवाला दिया था। इससे ऑस्ट्रेलिया की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने की राह भी मुश्किल हो गई।
सीएसए ने दौरा स्थगित करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आलोचना की और कहा कि यह बेहद निराशाजनक है और इससे उन्हें ‘गंभीर वित्तीय नुकसान होगा। उसने अब आईसीसी के विवाद निवारण विभाग में इसकी शिकायत दर्ज की है।Ó ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार सीएसए के कार्यवाहक सीईओ फोलेत्सी मोसेकी ने आईसीसी को पत्र लिखकर उससे इस पर गौर करने के लिए कहा है कि डबल्यूटीसी की शर्तों के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का फैसला स्वीकार्य है या अस्वीकार्य विशेषकर तब जबकि इस सीरीज को डब्ल्यूटीसी की 30 अप्रैल 2021 को समाप्त होने वाली समयसीमा तक आयोजित नहीं किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

#

Please consider supporting us by disabling your ad blocker