छत्तीसगढ़

कमार जाति के बच्चों और महिलाओं को आहार में मिलेगा उबला अण्डा

महासमुंद। मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत महासमुंद जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति में से एक कमार जाति के चिन्हित बालक, बालिका और महिलाओं के लिए सप्ताह में तीन दिन उबला अण्डा उनके घर में पहुँचाने की शुरूआत 06 मार्च से हो गई है। संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव ने बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम खुटेरी से अण्डा शामिल होगा आहार में कुपोषण दूर होगा परिवार में नारे के साथ उबला अण्डा देने का शुभारम्भ किया। इस मौके पर सरपंच श्रीमती पुष्पा गिरी की उपस्थित थी। जिले के कमार जनजाति के 3 से 6 वर्ष के चिह्नांकित बच्चों और 01 से 49 उम्र की चिह्नांकित बालिका एवं महिलाओं को उबला अण्डा सप्ताह में तीन दिन ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से उनके घर पहुँचाया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने व्यय राशि की व्यवस्था जिला खनिज न्यास निधि से की है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के साथ ही महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुपोषण योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इससे पहले महासमुन्द जिले के ऑगनबाड़ी केन्द्रों में बीते फरवरी की पहली तारीख से चिह्नांकित 8,500 से ज्यादा कुपोषित बच्चों और 15 से 49 वर्ष के चिन्हांकित 10,700 से ज्यादा एनीमिक पीडि़त बालिका एवं महिलाओं को सप्ताह में तीन दिन गुणवत्तापूर्ण गरम पौष्टिक भोजन देने की शुरूआत की गई है। इसके लिए भी राशि जिला खनिज न्यास निधि से उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर ने इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कमार जाति के बच्चें, बालिकाओं और महिलाओं को उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आहार में सप्ताह में तीन दिन अण्डा घर पहुँचाने की पहल की है ।
लोगों की मंशानुरूप कमार जाति के बच्चों, महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अण्डा देने की शुरूआत की। इस मामले में जनभावनाओं का भी पूरा ख्याल रखा गया है। किसी बच्चें या बालिका एवं महिलाओं को जबरन अण्डा खाने के लिए नहीं दिया जाएगा। यदि कोई पालक चाहता है कि उसके बच्चें या बालिका एवं महिलाओं को अण्डा नहीं दिया जाए तो उनकी इच्छा का सम्मान किया जाएगा।
पिछड़ी जनजाति कमार के 3 से 6 वर्ष के चिह्नांकित 105 बच्चों और 01 से 49 उम्र की 1507 बालिका, महिलाओं को उबला अण्डा उनके घर पहुँचाने का शुभारम्भ अवसर पर विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि सप्ताह में तीन दिन अण्डा खिलाया जाना मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार का कुपोषण दूर करने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इन जाति के बच्चों और महिलाओं में स्वास्थ्य की दृष्टि से कलेक्टर की यह पहल अच्छी है। इससे उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में काफी सुधार होगा। अण्डा सप्ताह में तीन दिया जाएगा। इसके अलावा इनके स्वास्थ्य की नियमित नि:शुल्क जाँच एवं परीक्षण और दवाइयाँ भी दिए जाने के निर्देश दिए गए है। वहीं पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम सोनासिल्ली के कमारडेरा में सरपंच श्री चोपलाल चैधरी, भिथीडीह में सरपंच श्रीमती सुनीता डड़सेना, उपसरपंच श्री अनिल चैधरी एवं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के हाथों कमार बच्चों एवं बालिकाओं तथा महिलाओं को उबला अण्डा खिलाकर योजना का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री मनोज सिन्हा को पूरी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे।
इस जनजाति को भारत सरकार द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा दिया गया है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् महासमुन्द जिले के ऑगनबाड़ी केन्द्रों में 01 फरवरी से कुपोषित बच्चें और 15 से 49 वर्ष के चिन्हांकित एनीमिक महिलाओं को सप्ताह में तीन दिन गुणवत्तापूर्ण गरम पौष्टिक भोजन देने की शुरूआत की गई है। इसके लिए भी राशि जिला खनिज न्यास निधि से उपलब्ध कराई गई है। जिले के तीन विकासखण्ड इनमें महासमुन्द के 42 गांव, बागबाहरा के 32 गांव एवं पिथौरा के 02 गांव में कमार जाति के परिवार निवासरत् है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

#

Please consider supporting us by disabling your ad blocker