कलेक्टर ने की शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

बालोद। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियो को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने सुराजी गॉव योजना (नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी), मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान और मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना आदि की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने भू-अर्जन के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के साथ ही राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम को भी जारी रखें। उन्होंने कहा कि शासन के दिशानिर्देशों के अनुसार ही स्कूल संचालित किया जाए। कलेक्टर ने महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों की जानकारी ली।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री निवास, राज्य सचिवालय, पीजीएन, कमिश्नर कार्यालय आदि से प्राप्त प्रकरणों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की और शेष प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. ए.के.बाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश कुमार चन्द्राकर, एस.डी.एम. बालोद श्री आर.एस.ठाकुर, एस.डी.एम. डौण्डीलोहारा श्री ऋषिकेश तिवारी, एस.डी.एम. गुण्डरदेही श्री भूपेन्द्र अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, श्री अभिषेक दीवान, श्री सुब्रत प्रधान सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदि मौजूद थे।