मनोरंजन

कूड़े की तरह बर्ताव करता था एक्स ब्वॉयफ्रेंड : त्रिशाला

मुंबई। अभिनेता संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। त्रिशाला अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती हैं। इस बार त्रिशाला ने अपने एक बुरे रिलेशनशिप का जिक्र किया है।
यूजर ने त्रिशाला से पूछा कि क्या आपने कभी रिलेशनशिप में गलती की है? इसके जवाब में त्रिशाला ने लिखा, कुछ सालों पहले मैं जिसे डेट कर रही थी और मैं इसे डेटिंग इसलिए कहती थी क्योंकि उसमें मैं खुद को ही डेट कर रही थी, वो तो इसमें कभी था ही नहीं, पर मुझे उस इंसान को मनाना पड़ा कि साथ में रहना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। मुझे याद है मैंने उसे इस बारे में सोचने के लिए एक हफ्ते का समय दिया था। वह आत्म-सम्मान पीछे छोड़ दिया था, खुद के लिए इज्जत नहीं थी, जीरो-बाउंड्रीज थी, कहीं ना कहीं खुद से नफरत करती थी। खैर, लंबी कहानी है, वो मुझसे कूड़े की तरह बर्ताव करता था। अपनी बात रखते हुए त्रिशाला ने आगे लिखा, ‘वो धीरे-धीरे मुझे मेरे ही दोस्तों से अलग करता गया, मुझे बिना इसका एहसास दिलाए। जब भी मैं बाहर जाती थी मैं उसे मैसेज कर देती थी, और जब मैं घर वापस आती तो वो मुझ पर टॉन्ट पास करता- ओह, कोई आज घर देर से आया है। अपनी वफादारी साबित करने के लिए मैंने अपने दोस्तों से मिलना बंद कर दिया जबकि वो अपनी जिंदगी गुजारता रहा, दोस्तों के साथ बाहर जाता रहा और आपको पता है मैं घर पर रहूं या बाहर, वो मुझसे बहुत बुरे तरीके से पेश आता था।”
मैंने अपने ऊपर सालों तक काम किया और अपनी अंतर आत्मा को जानने की कोशिश की, कि मैं क्यों ऐसे रिश्ते में हूं जिससे मैं शुरुआत से ही बहुत अच्छी तरह से वाकिफ हूं। मैं खुद के टॉक्सिक व्यवहार के लिए खड़ी हुई जो उसे अपने साथ ऐसा बर्ताव करने की इजाजत देता था। मैंने उसे स्वीकार किया और मैं खुद पर शर्मिंदा हूं, पर अब मैं समझ गई हूं, सीखा है और अब मैं यहां हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

#

Please consider supporting us by disabling your ad blocker