राष्ट्रीय

केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह के बेतुके बयान से भारत की मुश्किल बढ़ी, राहुल गांधी ने की बर्खास्तगी की मांग

नई दिल्ली। पूर्व आर्मी चीफ और वर्तमान केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के एक बयान से सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जनरल वीके सिंह ने रविवार को एक बयान में कहा था कि भारत ने चीन की तुलना में ज्यादा बार लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी का उल्लंघन किया है। उनके इस बयान पर अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनकी बर्खास्तगी की मांग की है। राहुल गांधी ने एक खबर को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि बीजेपी का एक मंत्री चीन को भारत के खिलाफ मामला बनाने में मदद क्यों कर रहा है? उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्हें बर्खास्त नहीं करना हर भारतीय जवान का अपमान करना होगा।Ó वीके सिंह के इस बयान को चीन ने तुरंत पकड़ लिया और बिना देर किए हुए इस पर प्रतिक्रिया भी व्यक्त की। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि ये भारत की तरफ से अनजाने में मानी गई गलती है। चीन ने कहा है कि भारत लंबे समय से सीमा का उल्लंघन कर रहा और यह एक तरह से चीनी सीमा का अतिक्रमण है। इससे तनाव की स्थिति पैदा होती है। चीन ने इस बयान का हवाला देते हुए कहा है कि उसका भारत से अनुरोध है कि वो सीमा समझौते का पालन करे ताकि सीमा पर शांति कायम रहे। भारत और चीन के बीच पिछले साल मई के महीने से सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। कई बार दोनों देशों के जवानों के बीच खूनी संघर्ष भी हुआ है। दोनों ही देशों के जवान कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर बिल्कुल एक दूसरे पर हथियार लेकर तैनात खड़े हैं। ऐसे नाजुक वक्त पर वीके सिंह का बयान चीन के लिए कूटनीतिक तौर पर भी लाभ कर सकता है। गलवान घाटी में हुए टकराव में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। वहीं चीन को भी भारी नुकसान हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

#

Please consider supporting us by disabling your ad blocker