छठे खिताब पर मुंबई इंडियंस की नजर, हराना मुश्किल : सुनील गावस्कर
नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की नजर छठे खिताब पर होगी और गावस्कर की माने तो इस टीम को हराना किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल काम होने वाला है। हाल में इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के कई खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया और इसी के आधार पर गावस्कर ने अपना प्रिडिक्शन शेयर किया है। टी20 सीरीज में ईशान किशन ने डेब्यू मैच में पचासा जड़ा, सूर्यकुमार यादव को जैसे ही बल्लेबाजी का मौका मिला, उन्होंने भी पचासा जड़ा। हार्दिक पांड्या ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में कमाल दिखाया। गावस्कर ने कहा, ‘मुंबई इंडियंस को हराना बहुत मुश्किल होगा। हमने अभी उनके खिलाडिय़ों को फॉर्म में आते हुए देखा। ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या। जिस तरह से उन्होंने आखिरी वनडे इंटरनेशनल में बल्लेबाजी की।Ó इसके अलावा क्रुणाल पांड्या ने भी वनडे में पचासा के साथ डेब्यू किया। गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए ही नहीं टीम इंडिया के लिए भी बहुत अहम है। मुंबई इंडियंस के जिन खिलाडिय़ों ने टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा लिया, सब फॉर्म में दिखे। आपने देखा कि कुलदीप यादव की पिटाई हुई। युजवेंद्र चहल भी नहीं चले… तो देखना होगा कि ये खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं। मुंबई इंडियंस को अपना पहला मैच 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ खेलना है।