जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगें ज्वाला गुट्टा और विष्णु!

मुंबई। बीते साल सात सितंबर को ज्वाला गुट्टा और विष्णु विशाल ने फैन्स को अपनी सगाई की गुड न्यूज दी थी। इसके बाद से ही फैन्स चाहतें है कि दोनों जल्दी से जल्दी शादी कर लें। ऐसे में अब अभिनेता विष्णु ने फैन्स को गुड न्यूज देते हुए कहा है कि वो जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। विष्णु ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हम जल्दी ही शादी करने जा रहे हैं। मैं इस बारे में बहुत खुश और उत्साहित हूं। मैं जल्दी ही शादी की तारीख का ऐलान कर दूंगा।’ इसके साथ ही विष्णु ने बताया कि अरण्या (तमिल में कदान और हिंदी में हाथी मेरे साथी) के शूट के दौरान ज्वाला हमेशा उनके साथ थी, ऐसे में विष्णु ने उनका भी खास शुक्रिया अदा किया।
बता दें कि विष्णु विशाल का नाम तमिल सिनेमा बड़े-बड़े सुपरस्टारों में शुमार है। विष्णु अपनी अदाकारी के साथ ही साथ अपनी दमदार बॉडी को लेकर भी खूब वाहवाही लूटते हैं। लडि़कयों में विष्णु का क्रेज काफी देखने को मिलता है। विष्णु विशाल जल्दी ही साउथ सुपरस्टार एक्टर राणा डुग्गूबाती के साथ फिल्म अर्णया में नजर आएंगे।