छत्तीसगढ़व्यापार

जिले के ग्राम पैजनिया में निर्मित गोठान आदर्श गोठान के रूप में होगी विकसित

गोठान में कडकनाथ मुर्गा पालन हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश
मुंगेली।
कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा ने जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम पैजनिया में निर्मित गोठान का औंचक निरीक्षण किया और वहां पशुधन के संरक्षण एवं संर्वधन के लिए किये गये कार्यो पर अपनी प्रशनता व्यक्त की तथा निर्मित गोठान को आदर्श गोठान के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री एल्मा ने गोठान का निरीक्षण करते हुए गोठान में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया और गोधन न्याय योजना के अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, विक्रय एवं उपयोग के संबंध में जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात् उन्होने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि फसलों में दिनों-दिन रासायनिक खाद का उपयोग होने से फसलो की उर्वरा क्षमता कम होती जा रही है। जिसके फलस्वरूप फसलों के उत्पादन पर भी विपरित प्रभाव पड़ रहा है। इस हेतु उन्होने फसलों में रासायनिक खाद का कम उपयोग करने और फसलों की गुणवत्ता के लिए गोठानो में स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा गोबर से निर्मित वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होने कहा कि यहां निर्मित गोठान को आदर्श गोठान के रूप में विकसित किया जाएगा। इस हेतु उन्होने उन्नत प्रजाति के फलदार एवं छायादार पौधे लगाने, गोठान के आय में वृद्धि के लिए कडकनाथ मुर्गा पालन हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। अब 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को भी टीका लगाया जा रहा है। इसके साथ ही 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के आयु वाले व्यक्तियों जिन्हे कोई दूसरी गंभीर बीमारी भी है, को भी वैक्सीन लगना प्रारंभ हो गया है। टीकाकरण चिन्हाकित सभी शासकीय चिकित्सा संस्थानों में नि:शुल्क किया जा रहा है। उन्होने ग्रामीणों को भी वैक्सीन लगाने की सलाह दी। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना और डॉ. खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत एसईसीसी तथा उपलब्ध राशन कार्ड के आधार पर पात्रतानुसार हितग्राहियों को वर्ष में 50 हजार एवं 5 लाख रूपये तक की चिकित्सा हेतु सहायता प्रदान करने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। आयुष्मान कार्ड 31 मार्च तक बनाये जाएंगे। अत: उन्होने 31 मार्च तक आयुष्मान कार्ड बनवाने के समझाईश दी। तत्पश्चात् कलेक्टर श्री एल्मा ने ग्राम में ही विभिन्न विकास और निर्माण कार्यो की जानकारी प्राप्त की और उन्होने स्वीकृत कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करने तथा निर्माणाधीन कार्यो को यथा शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर कृषि विभाग के उपसंचालक श्री डी.के. ब्यौहार और जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति प्रीति पवार सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

#

Please consider supporting us by disabling your ad blocker