खेल

टीम बदलाव के दौर से गुजरेगी तो उसके लिए परिस्थितियां ज्यादा मुश्किल नहीं होंगी : विरोट कोहली

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की प्रतिभावान और मजबूत बेंच स्ट्रेंथ से कप्तान विराट कोहली काफी आश्वस्त हैं कि अगले कुछ सालों में जब टीम बदलाव के दौर से गुजरेगी तो उसके लिए परिस्थितियां ज्यादा मुश्किल नहीं होंगी। वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत जैसे कई युवा खिलाडिय़ों के उदय से भारत ने देश और विदेश दोनों जगहों पर शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने शनिवार को इंग्लैंड को चौथे और अंतिम टेस्ट में पारी और 25 रन से करारी शिकस्त देते हुए सीरीज 3-1 से अपने नाम की। सीरीज का यह नतीजा तब आया जब टीम पहले टेस्ट में बुरी तरह 227 रन से हार गई थी।
कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चेन्नई (दूसरे टेस्ट) में वापसी ने मुझे सबसे अधिक प्रसन्न किया। पहले टेस्ट में हम अच्छा नहीं खेले और इंग्लैंड ने हमें पछाड़ दिया। उस मैच में टॉस ने अहम भूमिका निभाई और गेंदबाज अपना दमखम नहीं दिखा सके। इसके बाद हम अधिक लगन के साथ मैदान पर उतरे और बेहतर गेंदबाजी की। ऐसे में यह वापसी बेहद शानदार रही। कोहली ने कहा कि हमारी बेंच स्ट्रेंथ बेहद मजबूत है और यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है। जब टीम में बदलाव का दौर आएगा तो इसके प्रदर्शन के स्तर में गिरावट नहीं होगी। इस मैच में ऋषभ और वॉशी (सुंदर) की साझेदारी ने निर्णायक मोड़ में पहुंचाया।
दूसरे और तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद, भारत ने चौथे टेस्ट मैच को भी तीन दिनों के भीतर जीता। कोहली ने कहा कि हमें चेन्नई में पहले मैच के बाद अपनी बॉडी लैंग्वेज को सही किया। इंटरनेशनल क्रिकेट में हर टीम बेहतरीन है और घरेलू मैदान पर भी उन्हें हराने के लिए हमें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। लय और पैनापन को जारी रखना सबसे महत्वपूर्ण है और यही हमारी टीम की पहचान है।
सलामी बल्लेबाल रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 161 रन बनाए और कप्तान ने कहा कि इस शतकीय पारी और अश्विन के 32 विकेट ने सीरीज के रुख को बदल दिया। उन्होंने कहा, ‘चेन्नई (दूसरे टेस्ट) में रोहित की पारी ने सीरीज का रुख बदल दिया और अश्विन पिछले कुछ सालों से हमारे सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रहे है। इस सीरीज में ये दोनों हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

#

Please consider supporting us by disabling your ad blocker