ट्रक ड्राइवर पर हेलमेट नहीं पहनने पर लगा 1,000 रुपये का जुर्माना!
नई दिल्ली। हेलमेट नहीं पहनने पर चालान तो आमतौर पर मोटरसाइकिल चलाने वालों का काटा जाता है, लेकिन क्या कभी आपने ऐसा सुना है कि किसी ट्रक ड्राइवर का हेलमेट नहीं पहनने पर चालान कटा हो? नहीं ना, लेकिन ओडिशा के गंजम में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। यहां एक ट्रक चालक पर हेलमेट नहीं पहनने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि ट्रक चलाने के लिए हेलमेट की जरूरत नहीं होती है। यह चालान पिछले साल 24 दिसंबर को जारी किया गया था। इस अजीबोगरीब चालान के बारे में ट्रक चालक को तब पता चला, जब वह अपने वाहन के परमिट को रिन्यू (नवीनीकरण) कराने के लिए परिवहन विभाग के दफ्तर गया था।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर ने बताया, ‘मेरे ट्रक का परमिट एक्सपायर हो गया था इसलिए मैं अपना वाहन परमिट शुल्क जमा करने के लिए आरटीओ कार्यालय गया, लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि मेरे नाम पर पहले से ही तीन जुर्माने हैं। मैंने उस राशि का भुगतान किया और चालान ले लिया। फिर जब मैंने चालान देखा तो उसमें हेलमेट नहीं पहनने के लिए जुर्माना लगाया गया था।Ó यह परिवहन विभाग की एक बड़ी लापरवाही है, जिसका खामियाजा ट्रक ड्राइवर को भुगतना पड़ा। वहीं, वाहन मालिक की पहचान गंजम में जी जगन्नाथपुर के प्रमोद कुमार स्वैन के रूप में की गई है।