
आगरा। ताजमहल में बम की सूचना से गुरुवार सुबह पुलिस प्रशासन हड़कंप मच गया। 112 नंबर पर किसी ने फोन करके यह सूचना दी कि ताजमहल में बम लगा दिया है। सूचना के तुरंत बाद आनन-फानन में चेकिंग शुरू कराई गई। कॉल आया और पुलिस यह भूल गई कि ताजमहल में सीआईएसएफ की सुरक्षा है। बिना चेकिंग कोई प्रवेश नहीं कर सकता है। इसके बावजूद पर्यटकों को बाहर निकाल दिया गया।
गुरुवार सुबह 7:30 बजे बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड) ने बिना किसी को बताए पूरे ताजमहल को चेक कर लिया था। उसके बाद ये लोग यहां से चले गए। उसके बाद अधिकारियों को जब पता चला तो उन्होंने दोबारा खाली कराकर सर्च अभियान शुरू किया। सीआईएसएफ और पुलिस दोनों के जवान चेकिंग में जुट गए। उधर, जिस नंबर से फोन आया था पहले उसकी लोकेशन अलीगढ़ आ रही थी। अब उसकी लोकेशन फिरोजाबाद आ रही है।