छत्तीसगढ़

दुर्ग जिले में पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिवस में आशातित उपलब्धि

दुर्ग। रास्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चक्र के प्रथम दिवस पर आज मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी, विधायक दुर्ग शहर एवं अध्यक्ष वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन श्री अरूण वोरा जी, नगर निगम दुर्ग माननीय श्री धीरज बाकलीवाल जी, एवं अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शालिनी यादव जी द्वारा जिला चिकित्सालय दुर्ग में, तथा डॉ. एस. के. ईशर प्रभारी निर्देशक सेक्टर 09 एवं के.के सिंग ई.डी.पी.एण्ड.ए. भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा सिनियर सेकेण्डरी स्कुल सेक्टर 10 में पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। मुख्यालय के विकासखंड पाटन अंतर्गत ग्राम भनसुली(क) के पोलियो बुथ में म श्री अशोक साहू जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन में श्री भूपेन्द्र कश्यप जी, अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन द्वारा एवं धमधा में श्रीमती सुनिता गुप्ता जी, नगर पंचायत अध्यक्ष धमधा, तथा विकासखंड निकुम (दुर्ग) अंतर्गत श्री देवेन्द्र देशमुख अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग द्वारा टीकाकरण बूथों में उपस्थित होकर पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डॉ. गभीर सिंह ठाकुर व जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुदामा चन्द्राकर के मार्गदर्शन में जिले में निर्धारित आयु वर्ग के लगभग 73 प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित किया गया। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे द्वारा समय-समय पर अभियान की जानकारी एवं उपलब्धि के विषय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी लेते हुए सम्पूर्ण सफलता हेतु आवश्यक निर्देश देते रहे। जिला स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा प्रात: से शहरी क्षेत्र नगर निगम दुर्गध्भिलाई एवं विभिन्न विकासखण्डों के ग्रामों के टीकाकरण बुथों में मॉनिटरिेंग की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.आर. चंद्राकर, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ सी.बी.एस. बंजारे ने भिलाई टाउनशिप क्षेत्र, डॉ. सुगम सावंत ने नगर निगम क्षेत्र भिलाई, डॉ. आर. के. खंडेलवाल ने दुर्ग नगर निगम क्षेत्र, डॉ. अनिल शुक्ला ने विकासखण्ड धमधा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम सुश्री पी. मजुमदार एवं डॉ. प्रज्ञा सोनटेके ने जामुल एवं चरोदा क्षेत्र डॉ. रश्मि भोसलेने विकासखंड पाटनमें एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा भ्रमण कर मॉनिटरिंग की। विकासखंड क्षेत्र की मानिटरिंग खण्ड चिकित्सा अधिकारियों डॉ. देवेन्द्र बेलचंदन द्वारा निकुम, डॉ. आशीष शर्मा पाटन एवं डॉ. डी.पी. ठाकुर धमधा में की। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस.आर.चन्द्राकर ने बताया कि अभियान के द्वितीय व तृतीय दिवस 01 व 02 फरवरी 2021 को टीकाकरण दल जिनमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, मितानिन, कोटवार आदि द्वारा जिले के कुल 3.24 लाख घरों का भ्रमण कर अभियान के प्रथम दिवस को निर्धारित बुथ में न आने वाले छुटे हुए बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जायेगा। साथ ही दिनांक 31 जनवरी को जिला अस्पताल दुर्ग मेंआज ही जन्म लिए 11नवजात शिशुओं में श्रीमती अंजली यादव डोंगरगढ़ ने पुत्र, श्रीमती सरिता डोंगरे गंजपारा दुर्ग ने पुत्री, श्रीमती मनीषा कसारीडीह दुर्ग ने पुत्री,श्रीमती प्रिया ग्राम डुंडेरा दुर्ग ने पुत्र, श्रीमती हेमकुमारी देवकर साजा ने पुत्री, श्रीमती पिंकी गंजपारा दुर्ग ने पुत्र, श्रीमती सोनम सेन बोरसी दुर्ग ने पुत्र, श्रीमती बबीता सेक्टर 9 भिलाई ने पुत्र, श्रीमती पूनम कैम्प 1 भिलाई ने पुत्री, श्रीमती संतोषी नाग भिलाई 3 ने पुत्र, श्रीमती मनीषा कैम्प 2 की पुत्र को पोलियो ड्राप पिलाया गया तथा सेक्टर 9 बी.एस.पी. अस्पताल, निजि नर्सिंग होम में नवजात बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया। इसके अलावा शहरी क्षेत्र दुर्ग व भिलाई के रेल्वे स्टेशन व ओवर ब्रिज के आसपास के झुग्गी झोपड़ी में मोबाईल टीम विशेष रूप से भ्रमण की। ग्रामीण क्षेत्रों के मेलें एवं मड़ई स्थलों, ईट भट्टी व फैक्ट्री क्षेत्र के आसपास, बाडी, नदी के किनारे की बसाहट में टीकाकरण दल द्वारा भ्रमण कर पोलियो खुराक पिलाई गई तथा 01 एवं 02 फरवरी को इन क्षेत्रों में पिलाई जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

#

Please consider supporting us by disabling your ad blocker