देश को आज अपने वैज्ञानिकों पर गर्व : पीएम मोदी
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘जनऔषधि दिवस’ के मौके पर 7500वें जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने इस जनऔषधि केंद्र को राष्ट्र को समर्पित किया और लोगों को इससे जुड़े लाभ बताए। बता दें कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि पैसे की कमी के कारण लोगों को दवा खरदीने में दिक्कत न आए इसी के लिए यह जनऔषधि योजना शुरू की गई है।
अपने संबोधन नें पीएम मोदी ने कहा, देश को आज अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है कि हमारे पास मेड इन इंडिया वैक्सीन अपने लिए भी है और दुनिया की मदद करने के लिए भी है। हमारी सरकार ने यहां भी देश के गरीबों का, मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखा है।
जनऔषधि केंद्र को महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे माताओं, बहनों को सैनेटरी पैड जैसी चीजें आसानी से मिल रही हैं. पीएम ने कहा कि ये महिलाओं की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।