देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 53,000 से अधिक मामले!
नई दिल्लीl देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 53,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार को रिपोर्ट किए गए नए मामलों में छह राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात का सबसे अधिक 80 प्रतिशत योगदान रहा है। मंत्रालय ने 15 जिलों को भी सूचीबद्ध किया है, जहां फिलहाल देशभर के सबसे अधिक कोरोना वायरस मामले मौजूद हैं। ये 15 जिले तीन राज्यों से संबंधित हैं, जिन्होंने पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक नए कोरोना मामले दर्ज किए हैं। एक्टिव मामलों की बात की जाए तो महाराष्ट्र के पुणे में 49,000 से अधिक, नागपुर में 34,000, मुम्बई- 29,000 से अधिक, ठाणे में 24,000 से ऊपर और औरंगाबाद में 16,000 से अधिक मामले मौजूद हैं। वहीं केरल की बात करें तो एर्नाकुलम में 2,800 से अधिक, पंजाब में SAS नगर में 2,700 से अधिक और जालंधर में 2,500 से अधिक सक्रिय मामले मौजूद हैं। इसके अलाव कन्नूर में 2,400 से अधिक और पंजाब के लुधियाना, पटियाला के साथ-साथ केरल के पठानमथिट्टा में भी 2,200 से अधिक सक्रिय मामले हैं।इसके बाद केरल के पलक्कड़ और कासरगोड में 2,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं और अमृतसर में भी 1,900 के आस-पास सक्रिय मामले मौजूद हैं।