धोनी के घरेलू धरती पर सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने के रिकॉर्ड को विराट कोहली ने तोड़ा
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को डे-नाइट टेस्ट में 10 विकेट से रौंदा। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम महज 81 रन बनाकर ऑलआउट हुई और भारत के सामने जीत के लिए 49 रनों का लक्ष्य रखा। रोहित शर्मा (नाबाद 25) और शुभमन गिल ( नॉटआउट 15) की पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को महज 7.4 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ विराट कोहली ने टेस्ट कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह को एक खास मामले में पीछे छोड़ दिया।
विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के साथ ही धोनी के घरेलू धरती पर सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया की यह होम कंडिशंस में 22वीं जीत है, जबकि धोनी की अगुवाई में टीम ने 21 मुकाबलों में जीत हासिल की थी। कोहली ने अबतक 29 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है, जबकि धोनी ने 30 मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया था। कोहली 35 जीत के साथ पहले ही भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। धोनी की अगुवाई में भारत ने कुल 27 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की। उनके बाद सौरव गांगुली (21 जीत) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (14 जीत) का नंबर आता है।