छत्तीसगढ़
नवनिर्मित शासकीय हाई स्कूल भवन का सांसद बृजमोहन ने किया लोकार्पण
रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को तिल्दा ग्राम पंचायत भुरसुदा, गुजरा में 75 लाख रुपए से नवनिर्मित शासकीय हाई स्कूल भवन और 18 लाख से निर्मित शेड का लोकार्पण किया। इस स्कूल भवन की स्वीकृति बृजमोहन अग्रवाल ने इस वर्ष शिक्षा मंत्री पद पर रहते हुए की थी। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अगर हमें भारत को विकसित भारत बनाना है तो शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा योगदान देना होगा। निजी स्कूलों की तर्ज पर ही सरकारी स्कूल बनाने होंगे। साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाना होगा। इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने सीसी सड़क निर्माण के लिए 5 लाख रुपए और रंगमंच के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में मंत्री टंक राम वर्मा, के साथ ही अनिल अग्रवाल, चंद्र कुमार पाटिल, यशवंत, रेतराम देवांगन समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहे।