नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के दर्शन को युवा पीढ़ी अपने जीवन में ग्रहण करे उन्हें अवश्य सफलता मिलेगी: सुश्री उइके

रायपुर| नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के जीवन दर्शन को जो अपने जीवन में उतार ले उन्हें अवश्य सफलता मिलेगी और उनमें राष्ट्र निर्माण की भावना सुदृढ़ होगी। नेता जी ने देश के लिए अपना सर्वोच्च न्यौछावर कर दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश मे नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। मैं इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देती हूं। यह बात राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती के अवसर पर छिंदवाड़ा जिले के सुभाष टापू में आयोजित कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर उन्होंने भूूतपूर्व सैनिकों का सपरिवार सम्मान किया और दिव्यांगजनों को ट्रायसिकल भी वितरित किए। इस कार्यक्रम का आयोजन सुभाष चन्द्रबोस जयंती उत्सव समिति, हम फाउंडेशन और जिला प्रशासन छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। राज्यपाल ने इस अवसर पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में सुभाष चन्द्र बोस जयंती उत्सव समिति के संरक्षक श्री दौलत सिंह ठाकुर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री के.आर. हलदुलकर, समिति के उपाध्यक्ष श्री सत्येन्द्र ठाकुर उपस्थित थे।