जरा हटके

नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में एक लीटर पानी की कीमत 134 रुपए

ये कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी। दुनिया में हर चीज बीकती है, बस जरूरत बाजार की होती है, लेकिन इन दिनों कुछ ऐसे काम हो भी रहे हैं। प्रकृति ने हम सबको मुफ्त में पानी दिया है। लेकिन अब ये पीने का पानी कुछ जगहों पर इतने ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है, जिसे सुनकर आपको यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्वे की राजधानी ओस्लो एक ऐसे शहर के रूप में उभरा है, जहां एक लीटर पानी की कीमत 1.85 डॉलर यानी करीब 134 रुपये है।
होलिडू नाम के एक सर्च इंजन ने दुनिया के 120 शहरों में पानी की कीमत को लेकर एक सर्वे किया है। सर्वे में ये पाया गया कि ओस्लो के बाद अमेरिका का वर्जीनिया बीच, लॉस एंजिलिस, न्यू ओरनिल और स्वीडन के स्टॉकहोम में पानी की कीमत सबसे अधिक है। वहीं ओस्लो में पानी की कीमत 120 शहरों की औसत कीमत से लगभग तीन गुनी है।
होलिडू ने अपने सर्वे में अमेरिका के 30 और पूरी दुनिया के 120 शहरों में नल और बोतल बंद पानी का तुलनात्मक विश्लेषण किया है। इन शहरों को पर्यटन के तौर पर लोकप्रियता के कारण चना गया। वर्जीनिया में एक बोतल पानी के लिए आपको 115 रुपये, लॉस एंजिलस में 111 रुपये, बाल्टीमोर में 107 रुपये, न्यू ऑरलियन्स में 107 रुपये और सैन जोश में 90 रुपये मिलता है।
पानी की कीमत के मामले में ओस्लो शिर्ष स्थान पर है। इसके बाद लॉस एंजिलिस, फीनिक्स, सैन फ्रांसिस्को और सैन डिएगो दुनिया में 20 सबसे महंगे शहर हैं। सर्वे में शामिल 120 शहरों की तुलना में ओस्लो में पानी की कीमत 212 फीसदी महंगी और बोतलबंद पानी 195 फीसदी महंगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

#

Please consider supporting us by disabling your ad blocker