देश-विदेश
नौ साल बाद फिर राजनीति में लव-कुश जोड़ी देखने को मिलेगी
पटना। रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा नौ साल लव और हेट पॉलिटक्स के बाद फिर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का हिस्सा बनने जा रहे हैं। कभी नीतीश कुमार के खास सहयोगी से विरोध की राजनीति में उतरने वाले उपेंद्र कुशवाहा एक बार फिर से उनके साथ एक मंच पर दिखाई देने वाले हैं। तमाम अटकलों को विराम देते हुए आज राष्ट्रीय लोक समता पार्टी रालोसपा का नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड जदयू के साथ विलय होने जा रहा है। उपेंद्र के साथ आने से जदयू का लव-कुश (कुर्मी-कुशवाहा) समीकरण फिर से मजबूत होगा। आज लगभग दो बजे जदयू पार्टी मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में जदयू के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में रालोसपा सु्प्रीमो उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी के जदयू में विलय की घोषणा करेंगे। इसके साथ ही एक बार फिर बिहार की राजनीति में लव-कुश जोड़ी देखने को मिलेगी।