पर्यटन समिति अपने लाभांश का हिस्सा दे रहे है गांव के विकास में
जगदलपुर। बस्तर में पर्यटन समिति के सदस्य न केवल पर्यटको को सुविधाएं मुहिया कराएंगे बल्कि अपनी होने वाली आय में से एक हिस्सा गांवों में विभिन्न विकास कार्यो के लिए भी खर्च करेंगे। बस्तर में यह एक अनोखी पहल दिख रही है। एडवेंचर स्पोट्र्स को एक नया स्थान मिला है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है साथ ही उनका और उनके क्षेत्र का संपूर्ण विकास करना है।
इस कार्यक्रम को पीएसआर (पब्लिक सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत जोड़ा जाना है। सीएसआर (कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) की तर्ज पर पीएसआर में बस्तर में स्थापित विभिन्न ग्राम पर्यटन समितियाँ अपने लाभाँश का कुछ हिस्सा जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे सुपोषण अभियान में योगदान करेगी। हाल ही में, कांगेर वैली नेशनल पार्क के समीप पराली-बोदल ग्राम पर्यटन समिति के सदस्यों ने एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए लाभांश का एक चौथाई सुपोषण अभियान में देने का फैसला लिया है।
पीएसआर के तहत प्राप्त राशि से ‘कुपोषित बच्चों’ हेतु विभिन्न सामाजिक संगठन, युवोदय कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ एवं समाज कल्याण विभाग के सहयोग से, प्रशासन द्वारा प्रदायित सहायता के अलावा सूखा दूध, मोरिंगा व प्रोटीन पावडर एवं अन्य आवश्यक सामग्री प्रदाय की जाएगी।