पाकिस्तान में भारत से आधे रेट पर मिल रहा पेट्रोल

नई दिल्ली। भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। राजस्थान में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के बेहद करीब पहुंच गया है। दिल्ली-मुंबई में पेट्रोल-डीजल ऑल टाइम हाई पर हैं। वहीं अगर पड़ोसी देशों पर नजर डालें तो पाकिस्तान में भारत से आधे रेट पर पेट्रोल मिल रहा है। भूटान, नेपाल जैसे हमसे गरीब देशों में पेट्रोल-डीजल भारत के मुकाबले बेहद सस्ता है। पूरी दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल भारतीय रुपये के हिसाब से वेनेजुएला में 1.46 रुपये लीटर है तो सबसे महंगा हांगकांग में 172.66 रुपये लीटर।
देश पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीजल (रुपये/लीटर)
भारत 87.87/79.29, पाकिस्तान 49.87/51.7, भूटान 49.56/46.31, श्रीलंका 61.37 /39.64, नेपाल 68.84/ 58.2, चीन 74.14/ 64.54, बांग्लादेश 77.01 /56.25, वेनेजुएला 1.46 —, हांगकांग 172.66 /145.38
भारत में तेल इतना महंगा इसलिए है क्योंकि उस पर टैक्स अधिक है। अलग-अलग राज्य वसूलते हैं अलग-अलग टैक्स केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी लगाने के अलावा राज्य सरकारें भी वैट यानी वैल्यू एडेड टैक्स लगाकर आपसे कमाती हैं। राज्यों के वैट टैक्स का रेट भी अलग-अलग होता है। पूरे देश में सबसे ज्यादा वैट राजस्थान सरकार वसूलती है। यहां 38 फीसद टैक्स पेट्रोल पर और 28 फीसद डीजल पर लगता है।
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का खुदरा भाव 16 जनवरी को 84.7 रुपये था। पेट्रोल का बेस प्राइस 28.13 रुपये और किराया (फ्रेट) इत्यादि खर्च 0.37 रुपये यानी पेट्रोल का भाव हुआ 28.5 रुपये। इसके बाद इस पर डीलर्स को 32.98 रुपये की एक्साइज ड्यूटी और 19.55 रुपये का वैट (डीलर कमीशन पर भी वैट शामिल) देना होता है। डीलर का औसतन कमीशन 3.67 रुपये को भी जोड़कर पेट्रोल का भाव 16 जनवरी 2021 को 84.70 रुपये प्रति लीटर था। यानी एक लीटर पेट्रोल पर 52.53 रुपये का टैक्स देना पड़ा। वहीं पेट्रोल पंप किसी ऑयल डिपो से कितना दूर है, उसके हिसाब से उस पर किराया लगता है। इसके कारण शहर बदलने के साथ ये किराया बढ़ता-घटता है।