देश-विदेश
पाक का साथ देने तुर्की कश्मीर को लेकर रच रहा साजिश!
नई दिल्ली। भारत ने जब कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किया तो तुर्की ने पाकिस्तान का खुलकर साथ दिया था। मगर अब तुर्की कश्मीर को लेकर एक नई साजिश रच रहा है। रिपोट्र्स आ रही हैं कि तुर्की अपने लड़ाकों को कश्मीर भेजने की तैयारी कर रहा है। ग्रीस की एक मीडिया रिपोर्ट में तुर्की की इस साजिश का खुलासा किया है। बता दें कि कश्मीर मसले पर तुर्की अक्सर पाकिस्तान का साथ देता रहा है।
ग्रीस की पेंटापोस्टाग्मा नाम की एक वेबसाइट पर प्रकाशित हुई खबर के मुताबिक, तुर्की के भाड़े के लड़ाकों का सैन्य संगठन सादात अब कश्मीर में एक्टिव होने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, तुर्की खुद को मध्य एशिया में अग्रणी शक्ति के रूप में दिखाना चाहता है, इसलिए वह पाकिस्तान के साथ मिलकर कश्मीर में हिंसा फैलाने की साजिश रच रहा है।