देश-विदेश
पाक पीएम इमरान की कुसी बचेगी या जाएगी, फैसला आज

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज विश्वास मत का सामना करेंगे। सीनेट चुनाव में उनकी पार्टी के एक अहम उम्मीदवार की हार से पैदा हुए हालात के चलते उन्होंने विश्वास मत हासिल करने का फैसला किया है। विश्वास मत से पहले इमरान खान ने शुक्रवार को पार्टी और गठबंधन में सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सबसे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ सांसदों ने पैसों के लिए खुद को बेच दिया लेकिन यह ठीक नहीं।