पीएम मोदी ने एम्स जाकर लगवाया था टीका, कर्नाटक के मंत्री घर पर लगवाकर विवादों में घिरे
बेंगलुरु। कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे राउंड के पहले ही दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने एम्स जाकर टीका लगवाया था। लेकिन उनकी ही पार्टी के एक मंत्री के स्वास्थ्यकर्मियों को घर पर बुलाकर टीका लगवाने पर विवाद खड़ा हो गया है। कर्नाटक सरकार में मंत्री बीसी पाटिल ने अपने घर पर टीका लगवाया। स्वास्थ्यकर्मी उनके हीरेकुरुर स्थित घर पर पहुंचे और टीका लगाया, जो बेंगलुरु से 336 किलोमीटर दूर स्थित है। मंत्री बीसी पाटिल के घर जाकर टीका लगाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर मंत्री अपनी ताकत का बेजा इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। उनकी पत्नी ने भी घर पर ही कोरोना का टीका लगवाया।
इस मामले में सफाई देते हुए मंत्री ने एक कन्नड़ न्यूज चैनल से कहा, ‘मेरे घर पर बहुत से लोग थे और यदि मैं अस्पताल जाता तो फिर आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ता। ऐसे में मैंने घर पर ही टीका लगवाना सही समझा।’ उन्होंने कहा कि घर पर टीका लगवाने को गलत ढंग से नहीं लेना चाहिए। पाटिल ने कहा कि उन्होंने सिर्फ वैक्सीन लगवाने के लिए ही स्वास्थ्यकर्मियों को घर बुलाया था। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा होम मिनिस्टर अमित शाह समेत कई और केंद्रीय मंत्रियों ने अस्पताल जाकर ही कोरोना टीका लगवाया था। ऐसे में पार्टी के एक नेता की ओर से स्वास्थ्यकर्मियों को घर बुलाना अपनी ही सरकार की नीति के उलट जाने जैसा है।