
पुडुचेरी। पुडुचेरी में कांग्रेस नीत वाली वी नारायणसामी की सरकार गिर गई है। बता दें कि उपराज्यपाल टी सौंदरराजन ने एक दिन का विशेष सत्र बुलाया था। जिसमें वी नारायणसामी को बहुमत साबित करना था। लेकिन नारायणसामी बहुमत साबित नहीं कर पाए और कांग्रेस सरकार गिर गई। इस दौरान नारायणसामी ने कहा कि हमने द्रमुक और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई। उसके बाद हमने विभिन्न चुनावों का सामना किया। हमने सभी उपचुनाव जीते हैं। यह स्पष्ट है कि पुडुचेरी के लोग हम पर भरोसा करते हैं।