प्याज के दाम 20 से पहुंचा 50 रुपए किलो के पार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्याज के दाम में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हुई है। आलम यह है कि दिल्ली के फुटकर बाजारों में बीते 15 दिनो में प्याज के दाम बढ़कर दो से तीन गुना तक हो गए हैं। भाव में बढ़ोतरी का कारण आवक में कमी को बताया जा रहा है। प्याज के दाम में तेजी का आलम यह है कि दिल्ली के फुटकर बाजारों में यह 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। जबकि 10 से 15 दिन पहले तक यह 20 से 30 रुपये किलोग्राम के बीच था। लक्ष्मी नगर के सब्जी व्यापारी राम स्वरूप के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से प्याज के दाम में ज्यादा तेजी आई है।
एशिया की बड़ी फल-सब्जी मंडियों में शुमार आजादपुर मंडी समिति के अध्यक्ष आदिल अहमद खान के मुताबिक, आवक में कमी के चलते भाव बढ़े हैं। बीते दिनों हुई बारिश की चलते प्याज की फसल प्रभावित हुई है, जिसका असर आवक पर हुआ है। तकरीबन एक सप्ताह पहले मंडी में प्याज का थोक भाव 22 रुपये किलो था, जो फिलहाल 33 रुपये प्रति किलोग्राम तक है। उम्मीद है कि दो से तीन सप्ताह में प्याज के भाव जल्द सामान्य होंगे।