Uncategorizedछत्तीसगढ़

बगीचा खूबसूरत वादियों से घिरा है इसकी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए हम सबको मिल जुल करना होगा प्रयास : विधायक भगत

जशपुरनगर। जशपुर विधायक श्री विनय भगत एवं कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने विगत दिवस बगीचा विकासखण्ड के राजपुरी जल प्रपात में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमर अंचरा योजना के तहत हमर बगीचा सुग्घर बगीचा एवं आई लव यू बगीचा लाइटिंग बोर्ड का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सी.डी. बखला, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मनोरा श्री संजीव भगत, श्रीमती फुलकेरिया भगत, सुरेश जैन, रामेश्वर गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी बगीचा सुश्री ज्योति बबली कुजूर, सीईओ जनपद पंचायत बगीचा श्री बिनोद सिंह, अन्य अधिकारीगण सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि बगीचा अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है, यहाँ हरी भरी वादियों के साथ कई जलप्रपात एवं धार्मिक स्थल है। अब बगीचा को सजाने सवारने का कार्य तेजी से हो रहा है। हमर अचरा जनभागीदारी समिति के प्रयासों से बगीचा के प्रवेश द्वार पर आई लव बगीचा एवं राजपुरी जल प्रपात में सुग्घर बगीचा सम्बन्धित लाइटिंग आकर्षक कोडिंग लगाया गया है। जो कि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। सुग्घर बगीचा योजना के तहत क्षेत्र के पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई, सुरक्षा, पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाओ की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही ग्रामीण स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता बेरियर की भी शुरुआत की जा रही है।
कार्यक्रम में विधायक श्री विनय भगत ने कहा कि बगीचा चारों ओर से खूबसूरत वादियों से घिरा हुआ है और हम सबको मिलकर इसे और सुंदर बनाना है। हमर अंचरा योजना के तहत सुग्घर बगीचा का सुरुआत इसी उद्देश्य से किया गया है। जिससे यहाँ के पर्यटन स्थल को साफ एवं स्वच्छ रखा जा सके। इसके लिए हम सबको मिलजुलकर कार्य करना होगा। जिससे यहाँ की सुंदरता हमेशा बरकरार रहे। विधायक श्री भगत ने राजपुरी जलप्रपात में पर्यटकों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन स्थल के पास चैपाटी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था प्रारम्भ करने की घोषणा की।
कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने कहा कि हमर अंचरा योजना एक सराहनीय प्रयास है जो जनभागीदारी से क्षेत्र के विकास के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने हमर अंचरा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि आगे भी जनसहयोग से इस योजना के माध्यम से क्षेत्र के लोग लाभान्वित होते रहेंगे इसका मैं कामना करता हूं। इस दौरान विधायक श्री भगत एवं कलेक्टर श्री कावरे द्वारा बगीचा के प्रवेश द्वार पर झाँपिदहरा के पास अहिनमाणा में पहाड़ी के ऊपर आई लव बगीचा आकर्षक लाइटिंग बोर्ड का भी शुभारंभ किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

#

Please consider supporting us by disabling your ad blocker