बनाएं टेस्टी पनीर लॉलीपॉप
सामग्री:- 1 कप पनीर, 2 आलू उबले हुए, 2 हरी मिर्च, 1/2 शिमला मिर्च बारीक कटी हुई, 1 टी स्पून अदरक, 1 टी स्पून लहसुन, 1/2 टी स्पून जीरा पाउडर, 1/2 टी स्पून गरम मसाला पाउडर, 1/2 टी स्पून चाट मसाला, 1/4 कप धनिया पत्ती, स्वादानुसार नमक, स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर,1 कप ब्रेड क्रम्ब्स,1/2 कप मैदा।
विधि:- पनीर लॉलीपॉप बनाने के लिए सबसे पहले पनीर और उबले आलू को एक बाउल में कददूकस कर लें। इसके बाद शिमला मिर्च और सभी मसाले डालकर अच्छी तरह मिलाएं। सब्जियों में सारी चीजों का स्वाद लाने के लिए 15-20 मिनट के लिए इस मिश्रण को अलग रख दें। अब इस मिश्रण को लेकर इसके छोटे-चोटे बॉल्स बनाकर एक तरफ अलग रख दें। मैदे का घोल बनाने के लिए पानी के साथ मिलाकर तब तक घोलें जब तक यह एकसार न हो जाए। अब इन पनीर बॉल्स को मैदे के घोल में डुबोकर ब्रेड क्रम्ब्स में रोल कर लें। इन बॉल्स को कुरकुरा ब्राउन होने तक तेल में तल लें। अब हर पनीर बॉल के अंदर एक टूथपिक लगाकर उन्हें चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।