बेबी होने के बाद महिलाएं दिखती हैं ज्यादा हॉट : अमृता राव
नई दिल्ली। साल 2020 में कई बॉलीवुड सेलेब्स पैरेंट्स बने हैं। इसमें से एक अमृता राव भी हैं। नवंबर के महीने में अमृता राव ने बेबी ब्वॉय वीर को जन्म दिया था। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे बेबी होने के बाद जिंदगी बदल जाती है और कितनी जिम्मेदारियां निभानी पड़ती हैं।
अमृता राव कहती हैं, मैं हर रोज बेटे वीर को देखती हूं और सोचती हूं कि क्या यह सच में है? बेबी जिदंगी में आपको सबसे पहली चीज टाइम मैनेजमेंट और अनुशासन सिखाता है। मदरहुड, कई सारे इमोशन्स से भरा होता है। एक्साइटमेंट, थकान, प्यार, चिढऩा, खुशी और मनोरंजन शामिल होता है। घर पर नैनी नहीं रखी है। बेबी का सारा काम मैं और अनमोल मिलकर करते हैं। उसके नैपी बदलने से लेकर, उसको नहलाना, मसाज करना और खेलना। अनमोल मुझे कहते हैं कि मां बनने के बाद मैं ज्यादा हॉट लगने लगी हूं। मुझे लगता है कि मां बनने के बाद हर महिला हॉट दिखने लगती है।
अमृता राव कहती हैं कि साल 2020 की मांओं के पास बेबी को सुनाने के लिए बहुत अच्छी स्टोरीज होंगी। साल 2020 की प्रेग्नेंसी मेरे लिए जंक फूड से दूर और मां के हाथ का खान खाने से भरी रही। फोन दूर था और मैं मानसिक रूप से ज्यादा रिलैक्स्ड थी। जब पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान आपका पति आपके साथ होता है तो वह सभी के लिए ज्यादा अच्छी बात होती है। बेबी के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करना भी मेरे लिए एक अनोखा और खास अनुभव रहा है।