भगतसिंह का किरदार जीवंत किया बच्चों ने

रायपुर |तिरंगा वंदन मंच द्वारा बच्चों के लिए आयोजित आॅनलाईन फैंसी ड्रेस स्पर्धा ” मैं भी भगतसिंह ” में अनेक बच्चों ने शहीद भगत सिंह की वेशभूषा में उनका किरदार जीवंत कर दिया। रायपुर के अलावा पूना, सोमनाथ (गुजरात), बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, अभनपुर आदि स्थानों से भी पालकों ने रुचि दिखाते हुए अपने बच्चों को शहीद भगत सिंह बनाकर उनके फोटो भेजे। जहाँ एक ओर पगड़ीधारी भगतसिंह के रुप में बच्चे नज़र आए, वहीं दुसरी तरफ जेल में भगतसिंह की मौजूदगी को भी बच्चों ने शानदार वेशभूषा में अपने आप को प्रस्तुत किया। बच्चे शहीद भगत सिंह के उस रुप को भी प्रदर्शित किए जब कुछ समय के लिए उन्होंने अपने सर में अंग्रेजी टोपी के साथ टाई भी लगाई थी। स्पर्धा में कुल 77 बच्चों ने भाग लिया। इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय आकर्षक पुरस्कारों के अलावा सांत्वना पुरस्कार सहित प्रत्येक प्रतिभागी को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।