छत्तीसगढ़

भाजपा विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक प्रदेश के किसानों के सुख-संमृद्धि को देख तिलमिला रहे है : विकास तिवारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी ने भाजपा विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि राजीव गाँधी किसान न्याय योजना में किसानों को राशि का भुगतान देरी से किया गया उस पर किसानों को ब्याज दिया जाये जबकि कोरोना महामारी के समय जहां पूरे विश्व और भारत देश में लॉक डाउन था आर्थिक स्थिति खराब थी व्यापार चौपट था उसके बावजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सतत प्रयास और कांग्रेस सरकार के जन हितैषी योजनाओं के कारण प्रदेश की आर्थिक में गति तेज हुई जिसका नतीजा यह सामने आया कि प्रदेश में जीएसटी कलेक्शन अधिक हुआ,गोधन या योजना के तहत किसानों को 88 करोड़ की राशि प्रदान की गयी और चार किस्तों में प्रदेश के 18 लाख 38 हजार किसानों को पांच हजार छह सौ करोड़ से अधिक की राशि उनके खातों में सीधे ट्रांसफर किया गया जबकि केंद्र की मोदी सरकार की बेरुखी के कारण मध्यमवर्गीय और मजदूरों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा पूरे देश भर में 20 करोड़ से अधिक लोग बेरोजगार हुए जिनके रोजगार रोजगार के लिए किसी भी प्रकार का इंतजाम केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नहीं किया गया जबकि प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विभिन्न योजनाओं के कारण लाखों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला।कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से कहा है कि अगर भाजपा सच्ची किसान हितैषी है और अगर भाजपा में  दम है तो रमन राज के इक्कीस सौ रु धान समर्थन मूल्य और 3 साल का बचा हुआ बोनस की राशि को मय ब्याज प्रदेश के 18 लाख 38 हजार किसानों के बैंक खातों में सीधा ट्रांसफर कराने के लिये मोदी सरकार से आग्रह करना चाहिये रमन राज के 15 सालों में प्रदेश के किसानों की दुर्गति हुई हजारों किसानों ने आत्महत्या किया पूर्ववर्ती भाजपा सरकार कारण प्रदेश के हजारों किसानों की लाखो एकड़ जमीन को बलात अधिग्रहित कर लिया गया था जिससे वह खेती किसानी से दूर हो गए थे वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कहने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के किसानों को अट्ठारह सौ एकड़ से अधिक की जमीन वापस की और उन्हें जमीन का पट्टा प्रदान किया धरमलाल कौशिक और भाजपा अब जब प्रदेश के किसान खुशहाल और समृद्ध हो रहे हैं उनकी खुशहाली और सुख समृद्धि भाजपा को हजम नहीं हो रहा है किसानों के सुख से भाजपा परेशान हैं इसलिए अनर्गल बयानबाजी कर किसानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं जबकि छत्तीसगढ़ राज्य के किसान अब भारतीय जनता पार्टी के झूठे वादों और अनर्गल बयान बाजी को तवज्जो नहीं दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

#

Please consider supporting us by disabling your ad blocker