भारत के साथ अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया मजबूती से खड़े, चीन चिंतित

नई दिल्ली| क्वाड टीका पहल के साथ कई अन्य मुद्दों पर भारत की हिंद प्रशांत क्षेत्र में भूमिका बढ़ने वाली है। आतंकवाद, साइबर सुरक्षा, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी से जुड़े क्षेत्रों में भारत के साथ अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया मजबूती से खड़े होंगे। चीन क्वाड के शीर्ष नेतृत्व की बैठक और व्यापक सहयोग को लेकर बन रही समझ से चिंतित है।
जानकारों का कहना है कि चीन की चिंता यह भी हो है कि क्वाड अब नियमित सम्मेलन स्तर का मंच बनने जा रहा है। चारों देशों के नेता आपसी सहयोग को विस्तार देने पर सहमत हैं। ये समझ रणनीति, सामरिक संबंध और व्यापार सहित इलाके की आतंकवाद और साइबर आतंकवाद की बड़ी चुनौतियों से भी जुड़ी होगी। फिलहाल क्वाड के मंच में किसी नए देश को शामिल कर इसे विस्तार देने का कोई प्रस्ताव नहीं है, लेकिन हिंद प्रशांत क्षेत्र में साझा हित से जुड़े मुद्दों पर जर्मनी फ्रांस जैसे यूरोपीय देशों का सहयोग भी क्वाड के साथ आने वाले दिनों में जुड़ सकता है।