भारत-चीन सीमा के हालात पर अमेरिका रखे हुए है पैनी नजर

वॉशिंगटन। भारत-चीन सीमा पर जारी तनावपूर्ण स्थिति पर अमेरिका लगातार नजर बनाए हुए है। बाइडेन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चीन लगातार अपने पड़ोसियों को डराने का पैंतरा अपना रहा है जो कि चिंता का विषय है। अधिकारी ने बताया कि भारत और चीन के बीच जारी बातचीत पर भी अमेरिका की नजर है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेट प्राइस ने रोजाना होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, ‘हम स्थिति पर करीबी से नजर रखे हैं। हम भारत और चीन की सरकार के बीच हो रही बातचीत पर भी नजर रखे हैं। हम सीमा विवाद का बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण हल निकालने के पक्ष में हैं।Ó
बीते साल मई महीने में भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख के गलवान घाटी में झड़प हो गई थी, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इस हिंसा के बाद बीते महीने भारत और चीन के बीच नौवें दौर की सैन्य वार्ता हुई थी।
नेड प्राइस ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘बीजिंग के अपने पड़ोसियों को डराने के रेवैये से हम चिंतित है। हमेशा की तरह हम अपने दोस्तों, सहयोगियों के साथ खड़े हैं। हिंद प्रशांत क्षेत्र में हम एक-दूसरे की सुरक्षा और मूल्यों को बचाने के लिए साथ खड़े हैं।Ó
उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका लगातार भारत सरकार के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि हमारे हर सहयोगी देश के लिए यह नीति है। हम एक स्वतंत्र और खुले नागरिक समाज और कानून के मजबूत शासन सहित लोकतांत्रिक मूल्यों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।Ó