देश-विदेश
भारत ने पाकिस्तान को एयरस्पेस के इस्तेमाल की दी मंजूरी
नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विमान को भारतीय एयरस्पेस के इस्तेमाल की अनुमति प्रदान की है। बता दें कि इमरान खान अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और उच्च स्तर के कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के साथ दो दिन की श्रीलंका यात्रा पर जा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने भारत का एयरस्पेस इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी। जिसकी अनुमति भारत ने दे दी है। इमरान खान श्रीलंका दो दिवसीय यात्रा के लिए जा रहे हैं और वह इस दौरान संसद को संबोधित करने वाले थे। लेकिन श्रीलंका ने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया। कहा जा रहा है कि श्रीलंका ने भारत के साथ संबंधों में टकराव से बचने के लिए ऐसा कदम उठाया है।