नई दिल्ली। अमेरिका की एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत के साथ अमेरिका का रक्षा संबंध और सहयोग राष्ट्रपति जो बाइडेन के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान जारी रहेगा। अमेरिकी सरकार का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल और रक्षा उद्योग के प्रतिनिधि ‘एरो इंडिया 2021’ में हिस्सा ले रहे हैं। अमेरिकी वायु सेना की उप सचिव (अंतरराष्ट्रीय मामले) केली एल सेबोल्ट ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”भारत को अमेरिका का प्रमुख रक्षा भागीदार घोषित करना एक मील का पत्थर था। इसकी घोषणा पूर्ववर्ती सरकार के दौरान की गई थी। हम अपने सहयोग को और प्रगाढ़ करना चाहते हैं।”
अमेरिका में नए प्रशासन के साथ रक्षा संबंधों में ‘संभावितÓ बदलाव के बारे में पूछे गए सवाल पर सेबोल्ट ने कहा, उनकी आकांक्षा है कि यह प्रगाढ़ सहयोग जारी रहे, क्योंकि ‘दोनों देशों के कई आपसी हित हैं।