भोपाल। यह पहली बार होगा, जब भोपाल में होलिका दहन रात की जगह सुबह किया जाएगा। वहीं बाजार को रात्रि के समय 10 के बजाय 8 बजे से बंद कराने के विषय पर भी विचार मांगे गए, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। साथ ही क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि इंदौर में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण होलिका दहन भी सार्वजनिक रूप से नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा बैठक में आए प्रस्तावों के बाद तय किया गया कि इंदौर के बाजार भी 26 मार्च से 9 बजे से बंद होंगे। बता दें कि महाराष्ट्र, केरल, पंजाब और गुजरात समेत मध्य प्रदेश देश के उन राज्यों में शुमार है, जहां कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है।
देश में कोरोना के एक्टिव केस 4 लाख के पार: इस बीच गुरुवार को देश भर में कोरोना के 59,117 मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 18 लाख 46 हजार 652 पर पहुंच गई है। कुल संक्रमितों में से अब तक 1 करोड़ 12 लाख 64 हजार 637 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, देशभर में कोरोना वायरस के ऐक्टिव केसों की संख्या 4 लाख पार कर गई है।