छत्तीसगढ़
मंत्री भेंडिय़ा ने अंडी बाहरा जलाशय के नहर लाइनिंग कार्य का भूमिपूजन किया
बालोद। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिय़ा ने बालोद जिले के डौण्डी तहसील के ग्राम खुर्सीटिकुर में 204 लाख रूपए लागत के अंडी बाहरा जलाशय के नहर लाइनिंग कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण होने पर क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ मिलेगा। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने ग्राम खुर्सीटिकुल में नवनिर्मित कलामंच का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण उपस्थित थे।